भाजपा मुख्यालय में जश्न में डूबे कार्यकर्ता और नेता
नयी दिल्ली :बुधवार की सुबह से ही भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की आवाजाही बढ़ने लगी. पार्टी के झंडे और मोदी के कटआउट लिए कार्यकर्ता नारेबाजी कर भाजपा मुख्यालय की ओर जा रहे थे. मुख्यालय के बाहर पहले से ही कार्यकर्ता जश्न मनाते और जीत के नारे लगा रहे थे. लेकिन सभी की निगाहें 8 बजे […]
नयी दिल्ली :बुधवार की सुबह से ही भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की आवाजाही बढ़ने लगी. पार्टी के झंडे और मोदी के कटआउट लिए कार्यकर्ता नारेबाजी कर भाजपा मुख्यालय की ओर जा रहे थे. मुख्यालय के बाहर पहले से ही कार्यकर्ता जश्न मनाते और जीत के नारे लगा रहे थे. लेकिन सभी की निगाहें 8 बजे शुरू होने वाली मतगणना पर टिकी थी. मतगणना शुरू होते ही कुछ देर के लिए कार्यकर्ता शांत हो गये और जैसे ही रूझान आने लगे उनका जोश बढ़ता गया. रूझान में भाजपा को बढ़त मिलने की खबर आते ही कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना होने लगा. बीच-बीच में वे नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. रूझान आने के साथ ही नेताओं की आवाजाही भी मुख्यालय में बढ़ गयी.
सभी के चेहरे पर मुस्कान थी. जैसे ही एनडीए ने विपक्षी दलों पर बड़ी बढ़त बना ली कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाने लगे. जैसे-जैसे यह साफ होने लगा कि भाजपा अकेले दम पर बहुमत हासिल कर लेगी, मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ने लगी. ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के बीच कार्यकर्ता डांस करते और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते. इस बीच गुजरात से आया एक बच्चा अत्रि दवे आकर्षण का केंद्र बन गया. मोदी लुक में बच्चे को देखने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ गयी. अत्रि दवे ने कहा कि वह मोदी की जीत से काफी उत्साहित है और उम्मीद जतायी कि भाजपा अकेले 300 सीटों का आंकड़ा पार कर लेगी. वहीं मेरठ से आये कार्यकर्ता राजेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और राष्ट्रवाद की जीत है.