शिमला : हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवारों ने अपराजेय बढ़त बना ली है. राज्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक, मंडी से मौजूदा सांसद रामस्वरूप ने कांग्रेस के आश्रय शर्मा पर एक लाख 54 हजार 418 वोटों की बढ़त बना ली है.
अधिकारी के मुताबिक, कांगड़ा सीट से भाजपा के किशन कपूर, कांग्रेस के पवन काजल से दो लाख 1699 मतों से आगे चल रहे हैं. हमीरपुर सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के रामलाल ठाकुर पर दो लाख 1242 वोटों की बढ़त बना ली है.
वहीं, शिमला सीट पर भाजपा के सुरेश कश्यप, कांग्रेस के धनीराम शांडिल से एक लाख 80 हजार 491 मतों से आगे चल रहे हैं.