गांधीनगर : अमित शाह पहली बार लड़े लोस चुनाव, दर्ज की ऐतिहासिक जीत

गांधीनगर :भाजपा की सबसे मजबूत गढ़ गुजरात की गांधीनगर सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 557014 वोटों के बड़े अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्हें 894624 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सीजे छावड़ा को 337610 मत मिले. अमित शाह के लिए यह पहला लोकसभा चुनाव था, जब वह खुद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2019 3:09 AM

गांधीनगर :भाजपा की सबसे मजबूत गढ़ गुजरात की गांधीनगर सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 557014 वोटों के बड़े अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्हें 894624 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सीजे छावड़ा को 337610 मत मिले. अमित शाह के लिए यह पहला लोकसभा चुनाव था, जब वह खुद उम्मीदवार थे.

हालांकि बतौर नेता वह इस सीट से पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जीत का शानदार जश्न मनाने का अवसर सालों तक गढ़ते रहे थे. उनकी मेहनत और रणनीति की बदौलत ही यह सीट भाजपा के लिए चुनावी गढ़ बनी थी. गांधीनगर लोकसभा सीट के इतिहास पर गौर करें, तो यह 1967 मेें बनी थी और तब से अब तक यहां 15 बार आम और उपचुनाव हुए. इनमें से आठ बार भाजपा की जीत हुई है.
इस सीट से 1996 से अटल बिहारी वाजपेयी सांसद चुने गये थे. 1991 और उसके बाद 1998 से 2014 तक छह बार यहां से लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के टिकट पर जीतते रहे थे. इस बार पार्टी ने आडवाणी की जगह अमित शाह को मैदान में उतारा था और शाह ने शानदार जीत के साथ इस सीट पर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा.
शाह के विरुद्ध कांग्रेस और बसपा सहित नौ पार्टियों ने उम्मीदवार खड़े किये थे. इनके अलावा सात निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में थे. 2014 के चुनाव में लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस के केएस पटेल को 483,121 वोटों के अंतर से हराया था. आडवाणी को 773,539 और पटेल को 68.03 वोट मिले थे. इस लिहाज से शाह ने ज्यादा वोट लाये और अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version