Election Results: पहली बार चार उम्मीदवार छह लाख से ज्यादा वोटों से जीते
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 में रिकॉर्ड मतदान (67.11 फीसदी) के साथ-साथ रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा हुआ है. पहली बार चार प्रत्याशियों ने छह लाख मतों के अंतर से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत करीब एक दर्जन उम्मीदवारों […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 में रिकॉर्ड मतदान (67.11 फीसदी) के साथ-साथ रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा हुआ है. पहली बार चार प्रत्याशियों ने छह लाख मतों के अंतर से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत करीब एक दर्जन उम्मीदवारों की जीत का अंतर पांच लाख से अधिक का रहा है. रिकार्ड मतों से जीतने वाले इन सभी 16 उम्मीदवारों में से 14 प्रत्याशी भाजपा के हैं. अभी तक महज एक बार छह लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हार हुई है और वह भी लोकसभा उपचुनाव में.
वर्ष 2014 में महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रीतम मुंडे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक पाटिल के 6,96,321 वोटों के अंतर से हराया था. प्रीतम को 9,22,416 मत मिले थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराये गये थे. इसबार लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से गुजरात की नवसारी सीट से भाजपा के सी. आर. पाटिल ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के पटेल धर्मेशभाई भीमभाई को 6,89,668 वोटों से हराया है.
पाटिल को 9,69,430 वोट मिले हैं। वर्ष 2014 के मुकाबले पाटिल ने अपनी जीत के अंतर को और बेहतर किया है. पिछला लोकसभा चुनाव पाटिल ने 5,58,116 मतों के अंतर से जीता था. हरियाणा के करनाल से भाजपा उम्मीदवार संजय भाटिया ने 9,09,432 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 6,56,142 वोटों के अंतर से हराया है. हरियाणा के ही फरीदाबाद सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे कृष्ण पाल ने भी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना को 6,38,239 वोटों के अंतर से हराया है. कृष्ण पाल को 9,10,787 वोट मिले हैं.
राजस्थान की भीलवाड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने कांग्रेस के राम पाल शर्मा को 6,12,000 वोटों के अंतर से हराया है. बहेड़िया को 9,36,065 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा और द्रमुक के कुछ उम्मीदवारों ने पांच लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है. गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह को 8,89,925 वोट मिले हैं। उन्होंने कांग्रेस के डॉ. सी. जे. चावड़ा को 5,57,014 वोटों के अंतर से हराया है. इस सीट से पिछले आम चुनावों में लाल कृष्ण आडवाणी 4,83,121 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे.
सूरत से भाजपा के दर्शना विक्रम जरदोश ने कांग्रेस के अशोक पटेल (अधेवाडा) को 5,48,230 वोटों के अंतर से हराया है. जरदोश को 7,94,133 वोट मिले हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में जरदोश 5,33,190 वोटों के अंतर से जीते थे. वडोदरा सीट से विजयी भाजपा के रंजनबेन भट्ट ने कांग्रेस के प्रशांत पटेल (टीको) को 5,89,177 मतों के अंतर से हराया है. भट्ट को 8,80,905 वोट मिले हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सीट से 5,70,128 वोटों के अंतर से जीते थे. मध्य प्रदेश की होशंगाबाद सीट से भाजपा उम्मीदवार उदय प्रताप सिंह को 8,76,911 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस के शैलेन्द्र दीवान चन्द्रभान सिंह को 5,53,682 वोटों के अंतर से हराया है.
वहीं इंदौर सीट से भाजपा के शंकर लालवानी ने कांग्रेस के पंकज संघवी को 5,47,754 वोटों के अंतर से हराया है. लालवानी को 10,66,824 वोट मिले हैं. लालवानी लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार हैं. पिछले आम चुनाव में इस सीट से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 4,66,901 वोटों के अंतर से जीती थीं. विदिशा सीट से विजेता भाजपा के रमाकान्त भार्गव को 8,50,443 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस के शैलेन्द्र रमेशचन्द्र पटेल को 5,03,084 वोटों के अंतर से हराया. इस सीट से 2014 में सुषमा स्वराज 4,10,698 वोटों के अंतर से जीती थीं.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 5,78,486 वोटों के अंतर से हराया. वर्मा को 8,62,058 वोट मिले हैं. राजस्थान की चित्तौड़गढ़ सीट से भाजपा के चन्द्र प्रकाश जोशी को 9,79,946 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को 5,76,247 वोटों के अंतर से हराया है. प्रदेश की राजसमंद सीट से भाजपा की दिया कुमारी ने कांग्रेस के देवकीनन्दन (काका) को 5,51,916 वोटों के अंतर से हराया है. कुमारी को 8,58,690 वोट मिले हैं.
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सीट से भाजपा उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री वी. के. सिंह ने सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन के उम्मीदवार सुरेश बंसल को 5,01,500 वोटों के अंतर से हराया है. सिंह को 9,42,576 वोट मिले हैं. 2014 के आम चुनावों में सिंह इस सीट से 5,67,260 वोटों के अंतर से जीते थे। तमिलनाडु के डिण्डीगुल सीट से द्रमुक के वेलुसामी. पी ने पट्टाली मक्कल काची के जोतिमुथु. के को 5,38,972 वोटों के अंतर से हराया. प्रदेश के ही श्रीपेरूम्बुडुर सीट से द्रमुक के बालू. टी. आर ने पट्टाली मक्कल काची के वैथिलिंगम ए को 5,07,955 मतों के अंतर से हराया.