जमानत राशि तक नहीं बचा सके देश के सबसे अमीर प्रत्याशी, पाटलीपुत्र से निर्दलीय ही लड़ रहा थे चुनाव
नयी दिल्ली : आम चुनाव 2019 में देश के 10 सर्वाधिक धनी उम्मीदवारों की जीत-हार पर नजर डालें, तो मिश्रित परिणाम देखने को मिला है और उनमें से सिर्फ पांच को ही लोकसभा पहुंचने में कामयाबी मिली है. देश के सबसे धनी उम्मीदवार को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. देश के […]
नयी दिल्ली : आम चुनाव 2019 में देश के 10 सर्वाधिक धनी उम्मीदवारों की जीत-हार पर नजर डालें, तो मिश्रित परिणाम देखने को मिला है और उनमें से सिर्फ पांच को ही लोकसभा पहुंचने में कामयाबी मिली है. देश के सबसे धनी उम्मीदवार को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. देश के सबसे धनी 10 उम्मीदवारों की बात करें, तो इनमें से तीन आंध्र प्रदेश, दो-दो बिहार एवं मध्य प्रदेश से और एक-एक तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना से थे.
इसे भी देखें : बैंक बैलेंस में भाजपा नहीं, बसपा देश की सबसे अमीर पार्टी
अमीर और विजयी प्रत्याशियों में कांग्रेस के नकुल नाथ प्रमुख नाम हैं और पराजित धनी प्रत्याशियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल है. देश के सबसे धनी प्रत्याशी बिहार के रमेश कुमार शर्मा यह चुनाव पाटलीपुत्र सीट से निर्दलीय लड़े और अपनी जमानत तक गंवा बैठे. उन्हें केवल 1556 मत ही मिले. चुनाव आयोग के आंकड़ों से यह बात सामने आयी है.
शर्मा ने नामांकन पत्र दायर करने के दौरान 1107 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी. देश के दूसरे सबसे दौलतमंद प्रत्याशी कांग्रेस के कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी को भी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से टीआरएस के जी रंजीत रेड्डी ने 14,317 मतों से हराया. अपोलो समूह के अध्यक्ष सी प्रताप रेड्डी के दामाद विश्वेश्वर देश के दूसरे सबसे धनी उम्मीदवार थे. उन्होंने 895 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की घोषणा की थी. वह पिछले साल दिसंबर में टीआरएस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.
नकुल नाथ 660 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ देश के तीसरे सबसे दौलतमंद प्रत्याशी थे और वह छिंदवाड़ा सीट से 37,536 मतों से जीत गये हैं. कांग्रेस के एच वसंतकुमार 417 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले चौथे सबसे धनी उम्मीदवार थे. उन्होंने 2,59,933 मतों के अंतर से केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन को हरा दिया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया 374 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ देश के पांचवें सबसे अधिक धनी प्रत्याशी थे. उन्हें भाजपा के कृष्ण पाल सिंह ने 1,25,549 के बड़े अंतर से हराया. छठे नंबर के सबसे धनी उम्मीदवार वीरा पोटलूरी वाईएसआर कांग्रेस के टिकट पर विजयवाड़ा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन 8,726 मतों से टीडीपी उम्मीदवार से हार गये. उन्होंने 347 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.
कांग्रेस के उदय सिंह देश के सातवें सबसे धनी उम्मीदवार थे. वह बिहार की पूर्णिया सीट पर 2,63,461 वोटों से पराजित हुए. उन्होंने 341 करोड़ रुपये की संपत्ति का ऐलान किया था. देश के आठवें सबसे धनी उम्मीदवार डी के सुरेश कांग्रेस के टिकट पर बेंगलुरु ग्रामीण से 2,06,870 मतों से जीते.
नौवें सबसे धनी उम्मीदवार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के केआरके राजा ने नासापुरम सीट से 31,909 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने 325 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. 10वें सबसे संपन्न उम्मीदवार जयदेव गल्ला ने 4,205 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने गुंटूर सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने 305 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की.