”शर्म” आती है कि राहुल पार्टी के नेता हैं:गुफरान
कई दफा कांग्रेस नेताओं के निशाने पर रहे हैं राहुल गांधी भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुफरान आजम ने मांग की है कि संगठन के लिए अध्यक्ष से लेकर जमीनी स्तर के सभी चुनाव पार्टी संविधान के अनुसार होने चाहिए, न कि नामांकित कर इन पदों को भरा जाये.उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात […]
कई दफा कांग्रेस नेताओं के निशाने पर रहे हैं राहुल गांधी
भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुफरान आजम ने मांग की है कि संगठन के लिए अध्यक्ष से लेकर जमीनी स्तर के सभी चुनाव पार्टी संविधान के अनुसार होने चाहिए, न कि नामांकित कर इन पदों को भरा जाये.उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से शर्म आती है कि उनके नेता राहुल हैं. गुफरान ने कहा कि कोई राहुल को पप्पू बोलता है तो कोई मुन्ना. यह सब सुन-सुन कर थक गया हूं, मुझे शर्म आती है कि मेरे पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैं.
कहा, इस संबंध में मैंने 11 जुलाई को अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. इसमें उनसे आग्रह किया है कि वह अपने बेटे राहुल गांधी के प्रति अपने मोह को छोड़ दें, क्योंकि 10 साल राजनीति में बिताने के बाद भी वह यह नहीं सीख पाये कि भाषण कैसे देते हैं. न ही राजनीतिक सोच विकसित कर सके हैं.
गुफरान आजम ने बताया कि इससे पहले भी इसी तरह के कड़े पत्र अध्यक्ष को लिखे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पार्टी नेतृत्व की आलोचना करने पर उनके भाजपा में जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा, मैं 40 साल से कांग्रेस का सदस्य हूं. मैं कभी भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा.