सूरत में सभी ट्यूशन क्लास फिलहाल बंद, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही होंगे चालू : पुलिस कमिश्नर
सूरत : सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने आज मीडिया को कल हुए अग्निकांड की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 20 लोगों की जान गयी और 20 लोग घायल हुए है. इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ एफएआईआर दर्ज करा दी गयी है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जो इस […]
सूरत : सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने आज मीडिया को कल हुए अग्निकांड की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 20 लोगों की जान गयी और 20 लोग घायल हुए है. इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ एफएआईआर दर्ज करा दी गयी है.
Satish Sharma, Commissioner of Police Surat: All type of tuition classes have been stopped for now, classes can only be conducted after the required fire safety checks are done & a fire safety certificate has been obtained. #Gujarat https://t.co/eaWLDD2hL8
— ANI (@ANI) May 25, 2019
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जो इस ट्यूशन क्लास को चला रहा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि तत्काल प्रभाव से अभी सभी ट्यूशन क्लासेज को बंद कर दिया गया है. इन क्लासेज को चलाने की अनुमति तभी दी जायेगी जब यह सुनिश्चित कर लिया जायेगा कि इन जगहों पर आग से बचाव की तमाम सुविधाएं हैं और उनके पास फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट है.
गौरतलब है कि कल दोपहर सूरत के एक ट्यूशन क्लास में आग लग गयी थी जिसमें आर्किटेक्ट की पढ़ाई करवाई जा रही थी.