कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
जयपुर : राजस्थान के टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय एक किसान ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. थानाधिकारी नरेश कंवर ने बताया कि निवारिया गांव के किसान बालू मीणा (45) ने घर के पास एक खेत पर बने कमरे में छत पर प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर […]
जयपुर : राजस्थान के टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय एक किसान ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. थानाधिकारी नरेश कंवर ने बताया कि निवारिया गांव के किसान बालू मीणा (45) ने घर के पास एक खेत पर बने कमरे में छत पर प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली .
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कर्ज अधिक होने के कारण वह तनाव में थे. यह स्पष्ट नहीं है कि उन पर कृषि या कोई अन्य कर्ज था. मामले की जांच की जा रही है.