”आप” के व्हाट्सऐप ग्रुप से एक बार फिर अलका लांबा बाहर, 2020 में दे सकती हैं इस्तीफा!

नयी दिल्लीः दिल्ली के चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने शनिवार को दावा किया कि उन्हें पार्टी विधायकों के व्हाट्सऐप ग्रुप से एक बार फिर हटा दिया गया है. इस व्हाट्सऐप ग्रुप में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं. इस बात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2019 10:46 AM
नयी दिल्लीः दिल्ली के चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने शनिवार को दावा किया कि उन्हें पार्टी विधायकों के व्हाट्सऐप ग्रुप से एक बार फिर हटा दिया गया है. इस व्हाट्सऐप ग्रुप में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं. इस बात के बाद अलका लांबा की पार्टी से नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा भी कर दी है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए संदेश दिया है कि 2020 में वे आम आदमी पार्टी छोड़ देंगी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि 2013 में शुरू हुआ उनका आम आदमी पार्टी के साथ सफर 2020 में खत्म हो जाएगा.
साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक मजबूत विकल्प बनी रहेगी. अलका लांबा ने पार्टी के साथ अपने सफर को यादगार बताया है. अलका लांबा ने यह भी कहा है कि उनकी शुभकामनाएं पार्टी के लिए काम करने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा बनी रहेंगी. कहीं न कहीं इस यह बात साफ है कि शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी लड़ाई अब बहुत आगे बढ़ चुकी है. वे आम आदमी पार्टी का साथ कभी भी छोड़ सकती हैं. इससे पहले भी पार्टी आलाकमान के साथ उनके अनबन की खबरें सामने आई हैं.

Next Article

Exit mobile version