मुर्गे की बांग ने पड़ोसन को किया परेशान, पहुंची थाने
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले में मुर्गे की बांग एक महिला को इस कदर नागवार गुजरी की कि वह पक्षी और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंच गई. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यहां सोमवार पेठ इलाके में रहने वाली महिला ने शुक्रवार को समर्थ थाने में […]
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले में मुर्गे की बांग एक महिला को इस कदर नागवार गुजरी की कि वह पक्षी और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंच गई. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यहां सोमवार पेठ इलाके में रहने वाली महिला ने शुक्रवार को समर्थ थाने में शिकायत दे कर कहा है कि उसके आवास के सामने वाले घर में रोजाना भोर में मुर्गा बांग देता है, जिससे उनकी नींद में खलल पड़ता है.
अधिकारी ने बताया, ‘हमें महिला की शिकायत मिली है. जब हमने जांच की, तो पता चला कि वह उस घर में नहीं रहती है. यह घर उसकी बहन का है. वह अपनी बहन के घर कुछ दिनों के लिए आयी थी और शिकायत देने के बाद वहां से चली गयी.’ उन्होंने बताया कि इस बाबत अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गयी है.