सिक्किम: प्रेम सिंह तमांग आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
गंगटोकः सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष पी एस गोले के नाम से प्रसिद्ध प्रेम सिंह तमांग सोमवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल गंगा प्रसाद पलजोर स्टेडियम में सोमवार सुबह 10 बजे 51 वर्षीय गोले को शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ कुछ मंत्री भी शपथ ले […]
गंगटोकः सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष पी एस गोले के नाम से प्रसिद्ध प्रेम सिंह तमांग सोमवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल गंगा प्रसाद पलजोर स्टेडियम में सोमवार सुबह 10 बजे 51 वर्षीय गोले को शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ कुछ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. बता दें कि तमांग को शनिवार रात एसकेएम विधायक दल का नेता चुना गया था. तमांगऔर उनकी पार्टी के 17 नवनिर्वाचित विधायकों ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया था.
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 32 सीटों में से 17 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 15 सीटों पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने जीत हासिल की थी. प्रेम सिंह तमांग ने साल 2013 में एसकेएम पार्टी का गठन किया था. इधर, 24 साल तक सिक्किम के मुख्यमंत्री रहे पवन कुमार चामलिंग ने रविवार को कहा था कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं और विपक्षी नेता की भूमिका निभाने को तैयार हैं.
गौरतलब है कि चामलिंग दिसंबर 1994 से मुख्यमंत्री थे. चामलिंग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मैं लोकतंत्र का सिपाही हूं. लोग जहां भी मुझे रखेंगे, मैं वहां रहूंगा. इस बार वह मुझे विपक्ष में रखना चाहते हैं और मैं इस आदेश का सम्मान करता हूं.’