छह जून से शुरू हो सकता है नयी लोकसभा का पहला सत्र

नयी दिल्ली : देश में आम चुनाव के बाद 17वीं लोकसभा का पहला सत्र छह जून से शुरू हो सकता है और 15 जून को इसका समापन होगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करने के अगले दिन 31 मई को नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2019 10:04 AM

नयी दिल्ली : देश में आम चुनाव के बाद 17वीं लोकसभा का पहला सत्र छह जून से शुरू हो सकता है और 15 जून को इसका समापन होगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करने के अगले दिन 31 मई को नये मंत्रिमंडल की पहली बैठक के दौरान पहले संसद सत्र की शुरुआत की तिथि पर अंतिम फैसला होने की संभावना है.

सूत्रों ने रविवार को बताया कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सत्र के दौरान बहुमत साबित करेगी. संसद का यह कार्यकाल छह दिन का होगा. छह जून से शुरू हुआ सत्र 15 जून को खत्म होगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मोदी एवं केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे.

Next Article

Exit mobile version