डॉ पायल ताड़वी आत्महत्या मामले में आरोपी डॉक्टरों ने पत्र लिखकर कहा, बिना हमारा पक्ष सुने हो रही कार्रवाई

मुंबई : बीवाईएल नायर अस्पताल में डॉ पायल ताड़वी द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में आरोपी डॉक्टरों ने महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर (मार्ड) को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने यह मांग की है कि बिना हमारा पक्ष सुने जिस तरह पुलिस बल और मीडिया के दबाव में जिस तरह से जांच की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2019 4:08 PM

मुंबई : बीवाईएल नायर अस्पताल में डॉ पायल ताड़वी द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में आरोपी डॉक्टरों ने महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर (मार्ड) को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने यह मांग की है कि बिना हमारा पक्ष सुने जिस तरह पुलिस बल और मीडिया के दबाव में जिस तरह से जांच की जा रही है वो गलत है. आरोपी डॉक्टरों ने कॉलेज से मांग की है कि वे इस मामले में निष्पक्ष जांच करायें.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह डॉ पायल ताड़वी ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि कुछ डॉक्टरों ने उसपर जाति सूचक टिप्पणी की और उसका शोषण और रैंगिग किया. मामले को गंभीर होता देख मार्ड ने तीनों आरोपी डॉक्टर हेमा आहुजा, डॉ.भक्ति महिरे और डॉ अंकिता खंडेलवाल की सदस्यता रद्द कर दी. साथ ही एसोसिएशन ने दूसरे डॉक्टरों से अपील भी की है कि अगर किसी भी रेजिडेंट डॉक्टर को किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे सीधे एसोसिएशन के पास आकर शिकायत कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version