10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DRDO ने एयर डिफेंस मिसाइल आकाश-1एस का किया सफल परीक्षण

नयी दिल्‍ली : डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ) ने सोमवार को आकाश-1 एस एयर डिफेंस मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया. पिछले 2 दिनों में यह मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण था. यह मिसाइल का नया वर्जन है जिसमें इंडिजेनस सीकर फिट किया गया है. इससे पहले 24 मई को डीआरडीओ ने शुक्रवार […]

नयी दिल्‍ली : डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ) ने सोमवार को आकाश-1 एस एयर डिफेंस मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया. पिछले 2 दिनों में यह मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण था. यह मिसाइल का नया वर्जन है जिसमें इंडिजेनस सीकर फिट किया गया है. इससे पहले 24 मई को डीआरडीओ ने शुक्रवार को राजस्थान के पोखरण में एक सुखोई लड़ाकू विमान से 500 किलोग्राम श्रेणी के एक गाइडेड बम छोड़ने का सफल परीक्षण किया था.

यह बम देश में ही विकसित किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि गाइडेड बम ने सफलतापूर्वक रेंज हासिल करते हुए लक्ष्‍य पर काफी सटीक निशाना लगाया. मंत्रालय ने कहा, ‘डीआरडीओ ने राजस्थान के पोखरण परीक्षण रेंज से एसयू-30 एमकेआई विमान से 500 किलोग्राम श्रेणी के एक इंनर्शियल गाइडेड बम का सफल उड़ान परीक्षण किया.’

बयान के मुताबिक, बम छोड़े जाने के परीक्षण के दौरान मिशन के सभी उद्देश्‍य पूरे हो गये. यह प्रणाली विभिन्‍न युद्धक हथियारों को ले जाने में सक्षम है. गाइडेड बम का परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब दो दिन पहले ही भारतीय वायुसेना ने अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में एक सुखोई विमान से सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के हवाई संस्करण का सफल परीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें