नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बादकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े हुए थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि वे अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए तैयार हो गये हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी अध्यक्ष बने रहेंगे और आज शाम4.30बजे उनके आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी.
आज सुबह भी राहुल गांधी को मनाने के लिए लगभग 11 बजे पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला उनके आवास पर पहुंचे. उनके कुछ ही देर बाद राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे.
Delhi: Priyanka Gandhi Vadra and Randeep Singh Surjewala arrive at the residence of Congress President Rahul Gandhi. pic.twitter.com/WXmvlPMJv0
— ANI (@ANI) May 28, 2019
जानकारी के अनुसार कल राहुल गांधी को पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों को संबोधित करना था, लेकिन वे इसके लिए भी नहीं आये.गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए सीडब्ल्यूसी की बैठक में अपने इस्तीफे की पेशकश की, जिसे खारिज कर दिया गया था, लेकिन राहुल गांधी नहीं माने और बैठक से चले गये थे.