कर्नाटक: बीमार मां की देखभाल के लिए भीख मांगने को मजबूर हुई छह साल की बेटी

नयी दिल्ली: कर्नाटक के कोप्पल जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जिसे देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. महज छह साल की एक बच्ची अपनी अस्पताल में भर्ती बीमार मां को खाना खिलाने के लिए पिछले एक हफ्ते से लोगों से भीख मांग रही है. बच्ची का नाम भाग्यश्री है. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 12:14 PM

नयी दिल्ली: कर्नाटक के कोप्पल जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जिसे देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. महज छह साल की एक बच्ची अपनी अस्पताल में भर्ती बीमार मां को खाना खिलाने के लिए पिछले एक हफ्ते से लोगों से भीख मांग रही है. बच्ची का नाम भाग्यश्री है. जानकारी के मुताबिक, उसकी मां दुगरम्मा शराब की आदी थी, जिस वजह से वो बीमार हो गयी. बीमारी की हालत में इलाज से लेकर खाने पीने तक की दिक्कतें थीं. ऐसे में महिला की मासूम सी बेटी ने खुद अपनी मां की ज़िम्मेदारी उठा ली.

भाग्यश्री ने कहा कि मेरे पिता नहीं है इसलिए मुझे अपनी मां का ख्याल रखना है. मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिए मुझे भीख मांगनी पड़ी. मैंने लोगों से पैसे मांगे और उससे अपनी मां को को खाना खिलाया. इस खबर के सामने आने के बाद अब बच्ची की मदद के लिए राज्य महिला एवं बाल कल्याण विभाग आगे आया है. विभाग ने कहा है कि वो महिला के इलाज और बच्ची की शिक्षा का सारा खर्च देगा.

Next Article

Exit mobile version