कांग्रेस के बागी विधायक अल्पेश ठाकुर ने कहा, मैं सरकार की सहायता से गरीबों के लिए काम करना चाहता हूं

अहमदाबाद : कांग्रेस के बागी विधायक अल्पेश ठाकुर ने कहा है कि मेरे लोग गरीब और पिछड़े हैं, उन्हें सरकार की सहायता चाहिए . मैं इस बात को लेकर काफी परेशान रहा कि मैं उन्हें वह सब नहीं दे सका, जो मैं उन्हें देना चाहता था. मेरे लोगों का कहना है कि हमें वहां नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 12:21 PM

अहमदाबाद : कांग्रेस के बागी विधायक अल्पेश ठाकुर ने कहा है कि मेरे लोग गरीब और पिछड़े हैं, उन्हें सरकार की सहायता चाहिए . मैं इस बात को लेकर काफी परेशान रहा कि मैं उन्हें वह सब नहीं दे सका, जो मैं उन्हें देना चाहता था. मेरे लोगों का कहना है कि हमें वहां नहीं होना चाहिए जहां आपका सम्मान ना हो और जहां आप अपने अधिकारों की बात ना कर सकें.

यह मेरे अंतरात्मा की आवाज है कि मुझे अपने गरीब लोगों के लिए काम करना है. मैं उनके लिए सरकार की सहायता से काम करना चाहता हूं. आप देखिए 15 से अधिक विधायक कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले हैं, सभी तनाव में हैं. अल्पेश ठाकुर का यह बयान तब आया है जब इस बात की चर्चा गरम है कि वे भाजपा में शामिल होकर मंत्री बन सकते हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले अल्पेश ठाकुर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. तब से लगातार यह कयास लगाये जा रहे हैं कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उनके आज के बयान के बाद तो यह बिलकुल साफ हो गया है कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version