रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी को बताया करिश्माई नेता, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

चेन्नईः अभिनेता से नेता बने तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी को करिश्माई नेता बताया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस वक्त मोदी लहर है. चेन्नई में मीडिया से बातचीत के दौरान रजनीकांत ने कहा कि यह जीत मोदी की जीत है. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 2:22 PM
चेन्नईः अभिनेता से नेता बने तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी को करिश्माई नेता बताया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस वक्त मोदी लहर है. चेन्नई में मीडिया से बातचीत के दौरान रजनीकांत ने कहा कि यह जीत मोदी की जीत है. उन्होंने कहा कि भारत में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी करिश्माई नेता थे. उनके बाद नरेंद्र मोदी आज के दौर के करिश्माई नेता हैं.
रजनीकांत ने 30 मई को पीएम मोदी के शपथग्रहण में आने की पुष्टि की. बता दें कि 30 मई को नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथग्रहण समारोह में देश और विदेश से कई नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी. रजनीकांत ने दिसंबर 2017 में राजनीति में आने के बारे में की गई घोषणा को अभी तक औपचारिक रूप नहीं दिया है. वहीं कांग्रेस में राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के पेशकश के बाद मचे घमासान पर रजनीकांत ने कहा कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए.
कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. उन्हें साबित करना चाहिए कि वो कर सकते हैं. लोकतंत्र में विपक्ष को भी मजबूत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मेहनत नहीं की और न ही राहुल के साथ कोऑर्डिनेशन किया.

Next Article

Exit mobile version