नयी दिल्ली/ काेलकाता : लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. बड़ी संख्या में ममता बनर्जी के समर्थक पाला बदलते हुए ‘कमल’ खिलाने में जुट गये हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में तृणमूल कांग्रेस के दो विधायक बीजपुर से शुभ्रांशु राय व विष्णुपुर से तुषारकांति भट्टाचार्य ने भाजपा का झंडा थाम लिया. हेमताबाद से माकपा के विधायक देवेंद्रनाथ राय ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इतना ही नहीं, तृणमूल को नगरपालिकाओं में भी करारा झटका लगा है.
Advertisement
TMC के दो विधायक और 75 पार्षद भाजपा में शामिल, ममता बनर्जी ने किया मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव
नयी दिल्ली/ काेलकाता : लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. बड़ी संख्या में ममता बनर्जी के समर्थक पाला बदलते हुए ‘कमल’ खिलाने में जुट गये हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में तृणमूल कांग्रेस […]
पार्टी के 63 पार्षदों ने दिल्ली में और 12 पार्षदों ने बैरकपुर के भाटपाड़ा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस तरह एक साथ 75 नगरपालिका पार्षदों ने कमल खिलाने को संकल्प लिया. मालूम हो कि शुभ्रांशु भाजपा नेता मुकुल राय के पुत्र हैं. सभी नेताओं ने भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की. वहीं, ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव किया है.
विजयवर्गीय ने कहा कि सात चरणों में हुए लोस चुनाव की तरह ही सात चरणों में तृणमूल के विधायकों व नेताओं को भाजपा में शामिल करने का कार्यक्रम होगा. यह पहला चरण था. आरोप लगाया कि ममता के तानाशाही रवैये से तृणमूल के अनेक नेता परेशान हैं.
कैबिनेट में बड़ा बदलाव : तृणमूल ने भाजपा में शामिल हुए विधायकों की तुलना उन चूहों से की, जो खतरा देख कर जहाज से भाग जाते हैं. हालांकि, दो विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में तुरंत फेरबदल किया है. पर्यावरण मंत्री सुवेंदु अधिकारी को सिंचाई, जल संसाधन जांच व विकास विभाग का जिम्मा भी सौंपा गया है. ब्रात्य बसु को वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
दमकल विभाग मंत्री सुजीत बोस को वन विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. जल संसाधन जांच व विकास मंत्री सोमेन महापात्र को पर्यावरण, प्रदूषण व लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का प्रभार मिला है. मलय घटक अब श्रम व कानून विभाग की जिम्मेवारी संभालेंगे. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रभारी राजीव बनर्जी एससी /एसटी व आदिवासी मामलों को देखेंगे.
टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी को फिर से पंचायत मंत्री बनाया गया है. आवासीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य को पंचायत राज्य मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेवारी मिली है. पूर्व वन विभाग मंत्री बिनय कृष्ण बर्मन और पश्चिमी क्षेत्र विकास मंत्री शांतिराम महतो को बिना किसी विभाग के मंत्री बनाये रखा गया है.
माकपा विधायक ने भी भाजपा का झंडा थामा
भाजपा बोली- सात राउंड में देंगे झटका
चार नगरपालिकाओं पर अब भाजपा का कब्जा
मुकुल राय ने कहा, बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत पड़नेवाले कांचरापाड़ा, हालीशहर व नैहाटी नगरपालिका के 63 पार्षदों के पाला बदलने से तीनों जगहों पर भाजपा का कब्जा हो गया. वहीं, उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में 12 पार्षदों के भाजपा में शामिल होने से यहां कमल खिल गया है. अब चार नगरपालिकाओं में भाजपा आ गयी है.
फ्लैश बैक : मोदी बोले थे- दीदीके 40 एमएलए संपर्क में
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने बंगाल में रैली में कहा था कि दीदी 23 मई को जब नतीजे आयेंगे, तब हर जगह कमल खिलेगा. आपके विधायक आपको छोड़ देंगे. दीदी, आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं.
इनकी भूमिका रही अहम
ममता के गढ़ में सेंध लगाने में मुकुल राय, राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष व बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की अहम भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement