राहुल के इस्तीफे की पेशकश से कार्यकर्ता निराश, अनशन पर बैठे

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के विरोध में पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. दिल्ली कांग्रेस के नेता विजय जाटन और कुछ अन्य कार्यकर्ता गांधी के आवास के बाहर अनशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 2:02 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के विरोध में पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. दिल्ली कांग्रेस के नेता विजय जाटन और कुछ अन्य कार्यकर्ता गांधी के आवास के बाहर अनशन पर बैठे. जाटन ने कहा कि हमारी मांग है कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे की पेशकश वापस लें क्योंकि पार्टी उनके नेतृत्व के बिना नहीं चल सकती.

‘राहुल – प्रियंका गांधी सेना’ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा, ‘पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की यह भावना है कि राहुल कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें. यह साफ है कि गांधी परिवार के बगैर कांग्रेस नहीं चल सकती. हम राहुल गांधी के अलावा किसी को स्वीकार नहीं करेंगे.’ इन कार्यकर्ताओं ने ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए.

कुछ देर बाद वहां पुलिस पहुंची और इन्हें तुगलक रोड थाने ले गये. हालांकि बाद में इन लोगों को रिहा कर दिया गया. गौरतलब है कि 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी. सीडब्ल्यूसी ने उनकी पेशकश को खारिज कर उन्हें संगठन में सभी स्तर पर आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया.

Next Article

Exit mobile version