वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ होंगे चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन

नयी दिल्ली : वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ को बुधवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) का चेयरमेन नियुक्त किया गया है. वह शुक्रवार को सेवानिवृत होने जा रहे नौसेना प्रमुख सुनील लांबा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे. चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं और वरिष्ठतम सदस्य को इसका चेयरमेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 5:55 PM

नयी दिल्ली : वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ को बुधवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) का चेयरमेन नियुक्त किया गया है. वह शुक्रवार को सेवानिवृत होने जा रहे नौसेना प्रमुख सुनील लांबा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं और वरिष्ठतम सदस्य को इसका चेयरमेन नियुक्त किया जाता है. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, वायुसेना प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ 31 मई से चेयरमैन सीओएससी के चेयरमेन होंगे. वह नौसेना प्रमुख सुनील लांबा की जगह लेंगे. चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमेन के पास तीन सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने और देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सामान्य रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी होती है.

Next Article

Exit mobile version