जम्मू कश्मीर : कुलगाम में प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, 20 घायल
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को एक तलाशी अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुयी जिसमें 20 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि ताजीपुरा इलाके में यह अभियान तड़के शुरू हुआ था. उन्होंने बताया कि वहां आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को एक तलाशी अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुयी जिसमें 20 लोग घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि ताजीपुरा इलाके में यह अभियान तड़के शुरू हुआ था. उन्होंने बताया कि वहां आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि जब सुरक्षाकर्मी तलाशी अभियान चला रहे थे, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए और उनपर पथराव शुरू कर दिया.
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और और पैलेट गन का इस्तेमाल किया. इस घटना में करीब 20 लोग घायल हो गए.
अधिकतर घायलों का इलाज कुलगाम के एक स्थानीय अस्पताल में किया गया. गंभीर रूप से घायल चार युवकों को इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में भेजा गया. इलाके में कोई आतंकवादी नहीं मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी समाप्त कर दी.