#ModiSarkar2/महेंद्र नाथ पांडेय को मिला यूपी की जीत का तोहफा
नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की अगुवाई में राज्य की 64 सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों की शानदार जीत का तोहफा केंद्रीय मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्हें शामिल कर दिया गया. उत्तर प्रदेश की चंदौली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ […]
नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की अगुवाई में राज्य की 64 सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों की शानदार जीत का तोहफा केंद्रीय मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्हें शामिल कर दिया गया.
उत्तर प्रदेश की चंदौली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने वाराणसी के बीएचयू से शिक्षा ग्रहण की है और उन्होंने पत्रकारिता से स्नातकोत्तर और हिंदी से पीएचडी भी किया है. गाजीपुर जिले के पखापुर गांव में 15 अक्तूबर 1957 को पैदा हुए पांडेय का विवाह आठ फरवरी 1985 को प्रतिमा पांडेय से हुआ. उनके एक बेटी है. पेशे से किसान पांडेय 1991-1992 और 1996-2002 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे. 1997 में वह उत्तर प्रदेश सरकार में आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री बने. इसके बाद 1998 से 2000 के बीच वह प्रदेश के योजना विभाग में मंत्री रहे. 2000 से 2002 के बीच वह पंचायती राज मंत्री बने.
मई 2014 में वह सोलहवीं लोकसभा के लिए चुने गये. पांडेय ग्रामीण विकास की संसदीय स्थायी समिति के सदस्य रहे. कार्य मंत्रणा समिति के अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की स्थायी समिति के सदस्य रहे. वह पांच जुलाई 2016 से दो सितंबर 2017 के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भी रहे. उन्हें पढ़ने का शौक है. खाली समय में वह शास्त्रीय संगीत या पुराने गाने सुनना पसंद करते हैं. खेलों में शतरंज उन्हें पसंद है.