नयी दिल्लीः रेल मंत्री डी सदानंद गौडा ने आज लोकसभा में कहा कि उन्हें गर्व है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रहे हैं.रेलवे बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व रेल राज्य मंत्री के एच रिपीट के एच मुनियप्पा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह आरएसएस के व्यक्ति हैं.
उन्होंने कहा, हां, मुझे गर्व है कि मैं आरएसएस का सदस्य रहा हूं. गौरतलब है कि डी सदानंद गौडा कालेज के दिनों में आरएसएस की छात्र इकाई एबीवीपी के जिला महासचिव थे.
गौडा ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत जनसंघ से 1970 में की थी. वह भाजपा के कर्नाटक राज्य के महासचिव रहे और बाद में राष्ट्रीय सचिव बने. गौडा कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे.