श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर मुठभेड़ की खबर है. जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान आतकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी.
फायरिंग का सुरक्षाबलों ने जवाब दिया जिसमें एक आतंकी मारा गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने यहां लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकियों को घेर रखा है. मुठभेड़ शोपियां जिले के ड्रैगद सुगान इलाके में जारी है. दोनों ओर से फायरिंग अब भी जारी है. इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की खबर है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा