जम्मू-कश्मीर में दो मुठभेड़ों में चार आतंकी ढेर, एक सहयोगी भी मारा गया
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी और एक सक्रिय साथी मारा गया. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी और उनका एक सक्रिय साथी मारा […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी और एक सक्रिय साथी मारा गया. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी और उनका एक सक्रिय साथी मारा गया, जो बृहस्पतिवार से लापता था. आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के दारगाड सुगन इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक सक्रिय साथी मारा गया. आतंकवादियों की पहचान नौपोरा पाईं पुलवामा निवासी आबिद मंजूर माग्रे उर्फ सज्जू टाइगर और उरमुल्ला लस्सीपुरा पुलवामा निवासी बिलाल अहमद भट्ट के रूप में हुई है. सक्रिय साथी की पहचान शोपियां के मलनार के निवासी जसीम राशिद शाह के रूप में हुई है.
अधिकारी ने बताया कि माग्रे आईईडी विस्फोटों सहित कई आतंकी वारदात में शामिल था. प्रवक्ता ने कहा कि पुलवामा जिले के मिदूरा इलाके में नानेर में हुई एक अन्य मुठभेड़ दो अज्ञात आतंकवादी मारे गये. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद नानेर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं.
गौरतलब है कि 23 मई को पुलवामा के त्राल इलाके में खूंखार आतंकी जाकिर मूसा के अंत के बाद सेना ने एक बार फिर दो आतंकियों को घेर कर एक बड़ा काउंटर ऑपरेशन शुरू किया. सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को शुक्रवार इलाके में आतंकी मूवमेंट की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी और आर्मी ने यहां संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी बीच यहां आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी की, जिसके बाद काउंटर ऑपरेशन में सेना ने भारी गोलीबारी करते हुए आतंकियों को घेर लिया. इसके बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करते हुए अपनी कार्रवाई शुरू की.