हम किरायेदार नहीं बराबर के हिस्सेदार हैं, 300 सीट वाले पीएम को मनमानी नहीं करने देंगे : ओवैसी

हैदराबाद : एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई यह समझ रहा है कि तीन सौ सीट जीतकर हिंदुस्तान के वजीर ए आजम देश में मनमानी करेंगे, तो यह नहीं हो सकेगा. मैं वजीर ए आजम से यह खुद कहना चाहता हूं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 12:54 PM

हैदराबाद : एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई यह समझ रहा है कि तीन सौ सीट जीतकर हिंदुस्तान के वजीर ए आजम देश में मनमानी करेंगे, तो यह नहीं हो सकेगा.

मैं वजीर ए आजम से यह खुद कहना चाहता हूं कि संविधान का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा. मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा. हिंदुस्तान को आबाद रखना है और हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे. हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किरायेदार नहीं हैं बल्कि बराबर के हिस्सेदार हैं. इस चुनाव में भी ओवैसी हैदराबाद से भारी मतों से जीतकर आये हैं.

अमित शाह ने गृह मंत्रालय और राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला

Next Article

Exit mobile version