पुलवामा में ढेर दो में से एक आतंकी पाकिस्तानी, पांच ने किया आत्मसर्मपण : पुलिस
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि पुलवामा में शुक्रवार को मुठभेड़ में ढेर किये गए दो आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी था. इन दोनों ही दहशतगर्दों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से था. जम्मू कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शुक्रवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादियों और उनके एक ‘‘सक्रिय […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि पुलवामा में शुक्रवार को मुठभेड़ में ढेर किये गए दो आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी था. इन दोनों ही दहशतगर्दों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से था. जम्मू कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शुक्रवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादियों और उनके एक ‘‘सक्रिय साथी’ को ढेर कर दिया गया.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके के मीदूरा में हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान त्राल के डारगनी गुंड निवासी यवार अहमद नजर और दूसरे आतंकवादी की शिनाख्त पाकिस्तानी के रूप में हुई है. उसका कूट नाम उमर था. उन्होंने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक दोनों आतंकियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से था. सुरक्षा प्रतिष्ठानों और आम लोगों पर हमलों समेत कई आतंकी घटनाओं में उनकी तलाश थी. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री मिली है.
हालांकि सुरक्षा कारणों से उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है. गौरतलब है कि 2017 से अब तक बड़ी संख्या में आतंकवादी हिंसा का रास्ता छोड़ चुके हैं. दरअसल, पुलिस ने घोषणा की थी कि मुठभेड़ के दौरान यदि कोई स्थानीय आतंकवादी आत्मसमर्पण करने की गुजारिश करता है तो उसे स्वीकार किया जाएगा जिसके बाद से आतंकवादियों के आत्मसमर्पण करने की घटनाओं में तेजी आयी है.