17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी, मौसम विभाग ने कहा, अगले तीन-चार दिनों तक राहत नहीं, छह को केरल पहुंचेगा मानसून

नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि उत्तर भारत के लोगों को अभी प्रचंड गर्मी से छुटकारा मिलने वाला नहीं है. मौसम विभाग के एम महापात्रा ने यह जानकारी दी है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले तीन […]

नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि उत्तर भारत के लोगों को अभी प्रचंड गर्मी से छुटकारा मिलने वाला नहीं है. मौसम विभाग के एम महापात्रा ने यह जानकारी दी है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले तीन चार दिनों तक तेज गर्मी पड़ेगी और यहां के लोगों को गरम हवाओं को झेलना पड़ेगा. दो दिन के बाद गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 3-5 दिनों में उत्तर पूर्व के राज्यों में आंधी और बारिश आ सकती है. दिल्ली में पारा 46 डिग्री तक जायेगा और उसके बाद धीरे-धीरे घटेगा. दिल्ली में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने यह भी संभावना जतायी है कि छह जून तक मानसून केरल के तटीय इलाकों में पहुंच जायेगा. साथ ही बंगाल की खाड़ी से होते हुए भी मानसून दक्षिण-पश्चिम राज्यों तक पहुंचेगा और 2-3 दिन में आगे की ओर बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें