गुजरात उप चुनाव के नतीजे संप्रग के लिए अल्टीमेटम
नई दिल्ली: गुजरात में उप चुनाव में मिली जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि संप्रग सरकार के लिए ये नतीजे एक अल्टीमेटम है जबकि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत मिलेगी. मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में दिल्ली आए मोदी ने संवाददाताओं […]
नई दिल्ली: गुजरात में उप चुनाव में मिली जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि संप्रग सरकार के लिए ये नतीजे एक अल्टीमेटम है जबकि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत मिलेगी.
मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में दिल्ली आए मोदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज गुजरात के लोगों ने भाजपा को एक बड़ी जीत दिलाई है. कांग्रेस बुरी तरह से पराजित हुआ है. लोकसभा सीटों पर कांग्रेेस की हार लोगों की नाराजगी का संदेश है. यह दिल्ली में मौजूद कांग्रेस :केंद्र: सरकार के लिए एक अल्टीमेटम है.’’
उन्होंने उपचुनाव में भाजपा को दो लोकसभा सीटों और चार विधानसभा सीटों पर मिली जीत के लिए गुजरात के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया.