गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, संग्रहालय का भी किया दौरा
नयी दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार सुबह राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जाकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. शाह करीब दस बजे चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचे और उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उसके बाद गृह मंत्री राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय भी गए. राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा करने के बाद […]
नयी दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार सुबह राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जाकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. शाह करीब दस बजे चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचे और उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उसके बाद गृह मंत्री राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय भी गए.
राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा करने के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया कि मैंने आज सुबह राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा किया और केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने जीवन का बलिदान दिया है. मैं उनकी वीरता और साहस को सलाम करता हूं. एक कृतज्ञ राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए उनका ऋणी है.
I visited the National Police Memorial this morning and paid tributes to our martyrs of the central and state police forces, who have sacrificed their lives in the line of duty.
I salute their valour and courage. A grateful nation is indebted to them for their supreme sacrifice. pic.twitter.com/xNWXV2Q7yg
— Amit Shah (@AmitShah) June 2, 2019
बता दें कि शाह ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में गृह मंत्री का कार्यभार संभाला है. उनके साथ दो गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और जी किशन रेड्डी ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया। गौरतलब है कि दिल्ली के चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक उन पुलिसकर्मियों की याद में स्थापित किया गया है, जिन्होंने स्वतंत्र भारत में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए प्राण न्योछावर किए हैं.
चाणक्यपुरी में 30 फीट ऊंचा यह एकल पाषाण-स्तंभ देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है। इस स्मारक का निर्माण शांतिपथ के उत्तरी छोर पर चाणक्यपुरी में 6.12 एकड़ भूमि पर किया गया है.
इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शौर्य स्मारक गए थे. जहां उन्होंने राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं.
मैं इन सभी शहीद जवानो और उनके परिजनों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
यहाँ आकर अदम्य चेतना और उर्जा प्राप्त हुई और देश के लिए सबकुछ कर गुजरने की इच्छा और प्रबल हुई।
वंदे मातरम pic.twitter.com/BAWGY3mmSU
— Amit Shah (@AmitShah) June 2, 2019