13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्र के लिए सेवा के दौरान शहादत देने वाले 34,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को रविवार को यहां राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। शाह ने कहा कि इन शहीद पुलिसकर्मियों के सर्वोच्च बलिदान के कारण ही भारत सुरक्षित है. राजधानी के चाणक्यपुरी क्षेत्र स्थित स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित […]

नयी दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्र के लिए सेवा के दौरान शहादत देने वाले 34,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को रविवार को यहां राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। शाह ने कहा कि इन शहीद पुलिसकर्मियों के सर्वोच्च बलिदान के कारण ही भारत सुरक्षित है.

राजधानी के चाणक्यपुरी क्षेत्र स्थित स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, सुबह मैंने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जाकर वहां केंद्रीय एवं पुलिस बल के हमारे उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी शहादत दी. गृहमंत्री ने कहा कि वह स्मारक जाकर अभिभूत हैं. राष्ट्र की रक्षा में अपना जीवन बलिदान करने वाले 34,000 पुलिसकर्मियों के सम्मान में इस स्मारक का निर्माण किया गया है.

उन्होंने कहा, मैं उनकी बहादुरी और साहस को सलाम करता हूं. कृतज्ञ राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए उनका ऋणी रहेगा. केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन भी शाह के साथ थे. राष्ट्रीय पुलिस स्मारक 30 फुट लंबा और 238 टन काले ग्रेनाइट का ढांचा है. पिछले साल पुलिस स्मृति दिवस पर 21 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका अनावरण किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें