वैदिक मामले में संसद से सड़क तक हंगामा बरपा

नयी दिल्ली : मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड व जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद से पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात और कश्मीर पर उनके विवादित बयान पर मंगलवार को भी संसद से सड़क तक हंगामा मचा रहा. वहीं, सरकार ने भारतीय उच्चायोग से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. इस बीच वैदिक ने कश्मीर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 7:21 AM

नयी दिल्ली : मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड व जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद से पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात और कश्मीर पर उनके विवादित बयान पर मंगलवार को भी संसद से सड़क तक हंगामा मचा रहा. वहीं, सरकार ने भारतीय उच्चायोग से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है.

इस बीच वैदिक ने कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी टीवी चैनल डॉन न्यूज को दिये साक्षात्कार में कथित तौर पर कहा कि दोनों देश यदि चाहें , तो कश्मीर की आजादी में हर्ज नहीं है. इस साक्षात्कार पर वैदिक ने सफाई देते हुए कहा कि वो अलगाववाद के खिलाफ हैं, आजादी के खिलाफ नहीं. इस ताजा बयान के सामने आने के बाद देश भर में हंगामा शुरू हो गया.

कांग्रेस ने जहां वैदिक की गिरफ्तारी की मांग की, तो राहुल गांधी ने उनको आरएसएस का व्यक्ति करार दिया. वैदिक ने पलटवार करते हुए कहा कि वह आरएसएस नहीं, कांग्रेस के नेताओं के करीब रहे हैं. कांग्रेस मसले को बेवजह तूल देकर राजनीतिक लाभ उठा रही है. सरकार से जवाब की मांग पर अड़ी कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा में प्रश्नकाल को बाधित किया. राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार, तो लोकसभा की एक बार स्थगित की गयी.

* देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन

दिल्ली में हिंदू राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को वैदिक के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और भोपाल समेत कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वैदिक का पुतला जलाया. इसके अलावा मुंबई हमले में शहीद हुए एनएसजी कमांडो मेजर संदीप के पिता केपी उन्नीकृष्णन ने कहा कि यह मुलाकात आश्चर्यजनक है. यह एक शहीद के अपमान का मामला नहीं, मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि वह (वैदिक) वहां क्या कर रहे थे.

* सच बताओ : कांग्रेस

इससे पहले सुबह लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में कांग्रेस सदस्यों ने यह मामला उठाया और सरकार से जवाब की मांग की. जब लोस अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्पष्ट कर दिया कि प्रश्नकाल स्थगित नहीं किया जायेगा, तो कांग्रेस सदस्य आसन के समक्ष आकर वैदिक को मत बचाओ , हाफिज का सच बताओ के नारे लगाने लगे. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जरूर सरकार में किसी न किसी ने इस मुलाकात में मदद की है. वैदिक को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

* हमारा वास्ता नहीं:केंद्र

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में कहा कि सरकार का एक भारतीय पत्रकार की सर्वाधिक वांछित आतंकवादी सईद से हाल ही में हुई मुलाकात से कोई लेना-देना नहीं है. वैदिक ने ना तो पाकिस्तान जाने से पहले और न ही वहां जाकर हमें ऐसी कोई सूचना दी कि वह हाफिज सईद से मिलने वाले हैं. वहीं, राज्यसभा में सदन के नेता तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह एक व्यक्ति का राजनयिक दुस्साहस है.

* शिवसेना बोली, कसाब जैसे हैं वैदिक

* वैदिक बोले-आजादी की बात कही, अलग करने की नहीं

Next Article

Exit mobile version