स्पीकर ने विपक्ष को लगायी फटकार,कहा,…तो खत्म कर दें प्रश्नकाल

नयी दिल्ली : विभिन्न मुद्दों पर मंगलवार को कांग्रेस, पीडीपी, माकपा और राजद के सांसदों के हंगामे और प्रश्नकाल को स्थगित करने की मांग पर सख्त रुख अपनाते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस तरह से प्रश्नकाल स्थगित करने का कोई नियम नहीं है. वर्षों से आप लोगों का बनाया हुआ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 7:41 AM

नयी दिल्ली : विभिन्न मुद्दों पर मंगलवार को कांग्रेस, पीडीपी, माकपा और राजद के सांसदों के हंगामे और प्रश्नकाल को स्थगित करने की मांग पर सख्त रुख अपनाते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस तरह से प्रश्नकाल स्थगित करने का कोई नियम नहीं है. वर्षों से आप लोगों का बनाया हुआ ही नियम है.

प्रश्नकाल आपके लिए है. अगर आप लोगों को प्रश्नों के जवाब मंत्रियों से नहीं चाहिए, तो प्रश्नकाल खत्म कर दें. इसे हमेशा की बात मत बनायें. शोरशराबे का जिक्र करते हुए स्पीकर ने कहा कि सदन में तख्तियां नहीं लायी जानी चाहिए. इस तरह की परिपाटी गलत है. सदन में आतंकी हाफिज सईद और गाजा पर हमले के मामले उठे. महबूबा मुफ्ती और पीडीपी सांसद के हाथों में तख्तियां थी, जिस पर लिखा था, गाजा में हत्या बंद करो.

हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा, मेरा अनुरोध है कि सभापति से अनुमति लेकर विषय उठाएं. नोटिस क्या है, हमें मालूम होना चाहिए. हम सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. शोर शराबे के बीच योगी आदित्यनाथ ने कहा किसानों के विषय पर सवाल पूछा जा रहा है, ये लोग किसान विरोधी हैं.

Next Article

Exit mobile version