अरविंद केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, अब बस और मेट्रो में महिलाएं करेंगी मुफ्त यात्रा

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने बस और मेट्रो में महिलाओं की यात्रा को मुफ्त कर दिया है. इस प्रस्ताव को विधानसभा चुनाव से पहले उनका मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. इसे महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में करने वाला बताया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 12:54 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने बस और मेट्रो में महिलाओं की यात्रा को मुफ्त कर दिया है. इस प्रस्ताव को विधानसभा चुनाव से पहले उनका मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. इसे महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में करने वाला बताया जा रहा है. केजरीवाल ने बस और मेट्रो में महिलाओं की यात्रा को मुफ्त कर दिया है. उन्होंने बताया कि इसमें जो खर्च आयेगा उसे दिल्ली सरकार वहन करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों को प्रस्ताव का अध्ययन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से भी फीडबैक लेगी. केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महिलाएं डीटीसी, क्लस्टर बसों और दिल्ली मेट्रो में नि:शुल्क यात्रा करेंगी.” यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक जनसभा में कहा था कि उनकी सरकार दिल्ली में महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के प्रति प्रोत्साहित करने के वास्ते उनके लिए मेट्रो और बस यात्रा मुफ्त करने पर विचार कर रही है. उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार बिजली बिलों के निर्धारित शुल्क को कम करने के लिए शहर के बिजली नियामक के संपर्क में है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने बताया कि योजना अगले सप्ताह से लागू हो जायेगी. इस योजना पर खर्च 700 से 800 करोड़ आयेगा. अभी कुल 33 प्रतिशत महिलाएं सफर करती हैं. केजरीवाल ने कहा कि जो महिला टिकट खरीदना चाहती हैं, वे खरीद सकती हैं.साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में तीन हजार और बसें जोड़ीं जायेंगी. जिसे दो-तीन महीने में मंगा लिया जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में 70 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

भाजपा विधायक बलराम थवाणी ने महिला पर चलाया लात, पीड़िता ने पूछा, मोदी जी देश में महिलाएं कैसे रहेंगी सुरक्षित?

Next Article

Exit mobile version