फेसबुक का ध्यान यूजर के डेटा पर नियंत्रण सुनिश्चित करने पर

नयी दिल्ली : फेसबुक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी का मुख्य ध्यान इस बात पर है कि उपयोगकर्ताओं (यूजर्स) के डेटा का नियंत्रण उनके पास ही रहे. साथ ही कंपनी मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे विभिन्न मंचों के खातों के बीच बिना किसी दिक्कत के आपस में जोड़ने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 3:36 PM

नयी दिल्ली : फेसबुक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी का मुख्य ध्यान इस बात पर है कि उपयोगकर्ताओं (यूजर्स) के डेटा का नियंत्रण उनके पास ही रहे. साथ ही कंपनी मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे विभिन्न मंचों के खातों के बीच बिना किसी दिक्कत के आपस में जोड़ने की सुविधा देने की दिशा में काम कर रहा है.

फेसबुक ने डेवलपरों की वार्षिक बैठक ‘एफ8’ में इस बात की घोषणा की थी कि वह तीन मंचों के बीच इंटरऑपरेबिलिटी लाने की दिशा में काम कर रही है. फेसबुक के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) माइक श्रोएफर ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मैं इन मंचों पर अपने दोस्तों से जुड़ा रहूं लेकिन मैं (डाटा पर) नियंत्रण चाहता हूं. इस दिशा में हम काम कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि फेसबुक ने इस विषय में चर्चा जल्दी शुरू कर दी है, ताकि वह इसकी डिजाइनिंग से पहले इन्क्रिप्शन और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकारों और सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ बात कर सके. श्रोएफर ने कहा कि उत्पादों को बनाते समय कंपनी का ध्यान सबसे अधिक उपयोगकर्ताओं की डेटा की सुरक्षा पर होता है.

Next Article

Exit mobile version