नयी दिल्ली :गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अरविंद केजरीवाल के आरोप का आज खंडन किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल भाजपा पर विधायकों को खरीदने का गलत आरोप लगा रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में सरकार गठित करने के मुद्दे पर कहा कि भाजपा ने कभी भी खरीद-फरोख्त नहीं की और आगे भी नहीं करेगी.
गज्ञैरतलब हो कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के विधायकों को खरीदना चाहती है. केजरीवाल ने भाजपा पर उस समय आरोप लगाया है,जिस समय दिल्ली में सरकार गठन को लेकर भाजपा के अंदर सुगबुगाहट दिख रही है. केजरीवाल ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने की कोशिश और सौदेबाजी करने का आरोप लगाया.
केजरीवाल ने एक रिकार्ड किए गए संदेश में कहा, भाजपा कई विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश कर घटिया और अनैतिक तरीकों से सरकार गठन की कोशिश कर रही है. क्या यह लोकतंत्र है? यह पूरी तरह गलत है.
उन्होंने कहा, अगर भाजपा इस तरह अनैतिक तरीकों से और करोड़ों रुपये खर्चकर सरकार बनाती है तो इस तरह की बेईर्मान सरकार आपके बिजली के बिल ही बढाएगी, भ्रष्टाचार में लिप्त होगी और मूल्य वृद्धि करेगी. आप द्वारा फोन कॉल के माध्यम से लोगों द्वारा पहुंचाए जाने वाले संदेश में केजरीवाल ने कहा, क्या सौदेबाजी जैसे घटिया तरीकों से बनी सरकार महिलाओं को सुरक्षा उपलब्ध करा पाएगी? दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने संदेश में प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा, श्री नरेन्द्र मोदी चुप क्यों हैं? बहुत हो गया. अब दिल्ली की जनता चुप नहीं रहेगी.