चांद का हुआ दीदार देश भर में ईद आज
नयी दिल्ली : देशभर में बुधवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि पटना, कोलकाता समेत कई जगहों से चांद के दीदार होने की पुष्टि हुई है. इसी आधार पर बुधवार को इस्लामी कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल की पहली तारीख होने का […]
नयी दिल्ली : देशभर में बुधवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि पटना, कोलकाता समेत कई जगहों से चांद के दीदार होने की पुष्टि हुई है. इसी आधार पर बुधवार को इस्लामी कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल की पहली तारीख होने का एलान किया गया है. बुधवार को पटना में ईद की मुख्य नमाज गांधी मैदान में अदा की जायेगी.
सऊदी अरब समेत दुनिया के कई देशों में मनी ईद
दुनिया के कई देशों में मंगलवार को ईद उल फितर का त्योहार बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया. इराक, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की और रूस समेत कई देशों ने शव्वाल 1440 हिजरी का पहला दिन होने के कारण मंगलवार को ही ईद मनाने का फैसला किया. सऊदी अरब की मून साइटिंग कमेटी ने बताया कि शव्वाल का महीना मंगलवार से ही शुरू हो रहा है.
दरअसल, जिस रात चांद देखा जाता है, उसके अगले दिन ही ईद मनाने की घोषणा कर दी जाती है. चांद का दीदार अलग-अलग देशों की भौगोलिक स्थितियों के आधार पर अलग-अलग समय पर होता है. संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद, दुबई के क्राउन प्रिंस हमदन बिन मोहम्मद सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने दुबई में ईद की नमाज अदा की. मॉस्को स्थित सेंट्रल मस्जिद में भी ईद की नमाज पढ़ी गयी.