Loading election data...

NEET का रिजल्ट जारी, राजस्थान के नलिन खंडेलवाल टॉपर, भाविक बंसल दूसरे और अक्षत कौशिक तीसरे स्थान पर रहे

नयी दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज NEET UG 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया. राजस्थान निवासी नलिन खंडेलवाल इस परीक्षा में टॉपर रहे हैं उन्हें राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2019 के परिणाम में सर्वाधिक अंक मिले. ‘नीट’ की परीक्षा भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और भारतीय दंत परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 3:45 PM

नयी दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज NEET UG 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया. राजस्थान निवासी नलिन खंडेलवाल इस परीक्षा में टॉपर रहे हैं उन्हें राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2019 के परिणाम में सर्वाधिक अंक मिले. ‘नीट’ की परीक्षा भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और भारतीय दंत परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) आयोजित करती है.

दिल्ली के भाविक बंसल और उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. तेलंगाना की माधुरी रेड्डी लड़कियों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहीं और उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया. इस परीक्षा में 14 लाख 10 हजार 755 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से सात लाख 97 हजार 42 उत्तीर्ण हुए हैं. एनटीए ने पांच मई और 20 मई को देशभर में ‘नीट’ की परीक्षा का आयोजन किया था. एमसीआई और डीसीआई केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन आते हैं.

परीक्षार्थी ntaneet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं, रिजल्ट देखने के लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. रिजल्ट में एनटीए सफल परीक्षार्थियों का देश भर में रैंक बता रहा है.

Next Article

Exit mobile version