पाकिस्तान के विदेश सचिव भारत में, पीएम मोदी-इमरान वार्ता की अटकलें तेज
नयी दिल्लीः पाकिस्तान के विदेश सचिव और भारत में उसके पूर्व उच्चायुक्त सोहेल महमूद बुधवार को दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की. महमूद पाकिस्तान का विदेश सचिव बनने से पहले भारत में उसके उच्चायुक्त थे. वह मंगलवार को नयी दिल्ली आए थे. उनके शुक्रवार को वापस पाकिस्तान जाने की संभावना […]
नयी दिल्लीः पाकिस्तान के विदेश सचिव और भारत में उसके पूर्व उच्चायुक्त सोहेल महमूद बुधवार को दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की. महमूद पाकिस्तान का विदेश सचिव बनने से पहले भारत में उसके उच्चायुक्त थे. वह मंगलवार को नयी दिल्ली आए थे. उनके शुक्रवार को वापस पाकिस्तान जाने की संभावना है. रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह अपने परिवार को वापस इस्लामाबाद ले जाने के लिए दिल्ली आए हैं.
महमूद के बच्चे यहीं पढ़ रहे हैं. इन सबके बीच यह स्पष्ट नहीं है कि अपनी निजी यात्रा के दौरान महमूद भारत के किसी अधिकारी या नेता से मिलेंगे या नहीं. उनकी इस यात्रा से भारतीय अधिकारियों के साथ उनकी संभावित मीटिंग को लेकर अटकलें लगने लगीं, जिनके जरिए अगले हफ्ते किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की संभावित मुलाकात की राह बनायी जा सकती है. हो-हल्ले से दूर उनकी इस यात्रा से अटकलें लगने लगी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान की शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हो सकती है.
भारत के प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान, दोनों का 13-14 जून को वार्षिक एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है. लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी को बधाई दी थी. पाक प्रधानमंत्री ने तब भारतीय उपमहाद्वीप में शांति और संपन्नता के लिए एकसाथ काम करने की इच्छा व्यक्त की थी.