ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी आज, अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर सर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सेना ने आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर में छिपे चरमपंथियों को खदेड़ने के लिए जून 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार अभियान चलाया था. ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी में किसी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 9:35 AM
अमृतसरः पंजाब के अमृतसर सर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सेना ने आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर में छिपे चरमपंथियों को खदेड़ने के लिए जून 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार अभियान चलाया था. ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी में किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए गुरु नगरी अमृतसर को छावनी में तब्दील कर दिया है.
चप्पे-चप्पे में पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान आधुनिक हथियारों के साथ चौक के अलावा शहर के भीतरी व तंग बाजारों में तैनात कर दिए गए है. इस दौरान सभी प्रवेश मार्गों में दोपहिया, कार, ट्रकों व अन्य भारी वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है.
दरअसल, देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पंजाब को उग्रवाद के दंश से छुटकारा दिलाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने यह सख्त कदम उठाया और खालिस्तान के प्रबल समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले का खात्मा करने और सिखों की आस्था के पवित्रतम स्थल स्वर्ण मंदिर को उग्रवादियों से मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया गया था. इस अभियान को पूरे सिख समुदाय ने इसे हरमंदिर साहिब की बेअदबी माना और इंदिरा गांधी को अपने इस कदम की कीमत अपने सिख अंगरक्षक के हाथों जान गंवाकर चुकानी पड़ी.
पंजाब पुलिस और प्रशासन ने ब्लू स्टार की बरसी से पहले कानून व्यवस्था न खराब हो इसके लिए शहर के कई हिस्सों में फ्लैग मार्च भी कर रही है. शहर में पांच हजार से से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगाये गए हैं साथ ही सीसीटीवी की मदद से भी संवेदनसील इलाकों पर नजर रखने की कोशिश की जा रही है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बायपास सहित शहर के प्रवेश और निकास द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version