पाकिस्‍तान मुद्दे पर शिवसेना का रहा है विरोधी तेवर

नयी दिल्‍ली : भारत का मोस्‍ट वांटेड हाफिज सईद और देश के वरिष्‍ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की पाकिस्‍तान में मुलाकात को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. इस मुद्दे को लेकर पिछले दो दिनों से संसद की कार्रवाई भी सही से नहीं हो पा रही है. विपक्ष केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 1:48 PM

नयी दिल्‍ली : भारत का मोस्‍ट वांटेड हाफिज सईद और देश के वरिष्‍ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की पाकिस्‍तान में मुलाकात को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. इस मुद्दे को लेकर पिछले दो दिनों से संसद की कार्रवाई भी सही से नहीं हो पा रही है. विपक्ष केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले रही है.

इधर इस मामले को लेकर भाजपा के सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी विरोधी तेवर अपना लिया है. शिवसेना ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वैदिक की आतंकी हाफिज से मिलना एक देशद्रोह का मामला है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा, सिर्फ यह कहना काफी नहीं है कि सरकार का इस मुलाकात से कुछ लेना-देना नहीं है. अगर कांग्रेस की सरकार होती और कोई पत्रकार हाफिज अथवा दाउद इब्राहीम से मिलता तो भाजपा, सरकार पर हमले करती.

देखा जाए तो पाकिस्‍तान से जुड़े कोई भी मामले में शिवसेना विरोधी तेवर अपनाते रहा है. खेल का मामला हो या राजनीति,पाकिस्‍तान से जुड़े सभी मामलों में शिवसेना न केवल यूपीये सरकार को बल्कि भाजपा सरकार के विरोध में भी खड़ा होने पर परहेज नहीं किया है.

– आइये नजर डालते हैं पाकिस्‍तान मुद्दा और शिवसेना के विरोध पर

* पाकिस्‍तान पर भरोसा करना मुश्किल

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार को शिवसेना ने आरंभ में ही आगाह किया था कि पड़ोसी देश पाकिस्‍तान पर भरोसा करना उचित नहीं है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी के नेतृत्‍व में बन रही सरकार के बारे में कहा था कि पूरे देश में अच्‍छे दिन आने वाले हैं,लेकिन पाकिस्‍तान के मामले में मोदी सरकार को कोई भी समझौता नहीं करना चाहिए.

* शरीफ के भारत दौरा का किया था विरोध

नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारो‍ह में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शामिल होने का भी शिवसेना ने जोरदार विरोध किया था. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नवाज को शपथग्रहण में न्‍योता दिये जाने का भी विरोध किया था. उन्‍होंने कहा था कि अगर नवाज शरीफ शपथग्रहण समारो‍ह में शामिल होते हैं,तो शिवसेना के सांसद शपथग्रहण में हिस्‍सा नहीं लेंगे.

* भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट पर शिवसेना का विरोध

शिवसेना भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट दौरा का भी जारदार विरोध करता रहा है. कई दफा तो शिवसेना ने भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट सीरीज का विरोध करते हुए मैच में वाधा डालने का धमकी दे डाला था. शिवसेना प्रमुख और उद्धव ठाकरे के पिता बाला साहब ठाकरे ने तो यहां तक धमकी दे डाली थी कि यदि भारत-पाक क्रिकेट मैच कराया गया तो,पिच उखाड़ दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version