शिवसेना ने कहा- एनडीए के पास 350 से ज्यादा सांसद, राम मंदिर बनाने के लिए और क्या चाहिए ?
मुंबई : भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर राम मंदिर की चर्चा की है. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा है कि मुझे लगता है कि इस बार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो देश हम पर भरोसा करना बंद कर देगा. आगे […]
मुंबई : भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर राम मंदिर की चर्चा की है. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा है कि मुझे लगता है कि इस बार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो देश हम पर भरोसा करना बंद कर देगा.
Sanjay Raut, Shiv Sena: I feel this time around Ram temple's construction will start because if we don't, the country will stop trusting us. Now BJP has 303 MPs, Shiv Sena has 18, NDA has more than 350, what more is needed to construct the temple? pic.twitter.com/GtMGGlc5qy
— ANI (@ANI) June 6, 2019
आगे उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा के पास 303 सांसद हैं, शिवसेना के पास 18 हैं, एनडीए के पास 350 से ज्यादा सांसद हैं, मंदिर बनाने के लिए और क्या चाहिए ?
लोकसभा में डेप्युटी स्पीकर पद के दावे पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह हमारा डिमांड नहीं है, यह हमारा हक है. यह पद शिवसेना को मिलना चाहिए.