23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल और कश्‍मीर में जारी हिंसा के बीच आंतरिक सुरक्षा पर गृहमंत्री शाह ने बुलायी हाई लेवल मीटिंग

नयी दिल्‍ली : ईद के दिन कश्‍मीर में मचे बवाल और बंगाल में जारी हिंसा के बीच गृहमंत्रालय में गुरुवार को आंतरिक सुरक्षा पर हाई लेवल मीटिंग संपन्‍न हुई. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा एनएसए अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीब गौबा मौजूद थे. आपको बता दें कि इससे पहले 3 जून […]

नयी दिल्‍ली : ईद के दिन कश्‍मीर में मचे बवाल और बंगाल में जारी हिंसा के बीच गृहमंत्रालय में गुरुवार को आंतरिक सुरक्षा पर हाई लेवल मीटिंग संपन्‍न हुई. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा एनएसए अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीब गौबा मौजूद थे. आपको बता दें कि इससे पहले 3 जून को भी आंतरिक सुरक्षा पर गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलायी थी.

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ-साथ आईबी चीफ और रॉ चीफ भी पहुंचे थे.

गौर हो कि जम्मू-कश्मीर के घाटी वाले इलाके में बुधवार को ईद की नमाज के बाद कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई. ईद की नमाज के बाद पुराने शहर के कुछ हिस्सों में झड़प हुई. यही नहीं उत्तरी कश्मीर के सोपोर और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से भी झड़प हुई. शहर के नौहट्टा में नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और मारे गये आतंकवादी जाकिर मूसा के समर्थन में बैनर पकड़े हुए थे.

बंगाल की बात करें तो पिछले दो दिनों में यहां दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. हत्या का आरोप टीएमसी नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है. हालांकि भाजपा ने इन आरोपों को नकार दिया है.

यहां चर्चा कर दें कि जब से अमित शाह ने गृहमंत्री का पद संभाला है तब से उन्‍होंने लगातार कई बैठकें की है. बुधवार को भी ईद की छुट्टी थी इसके बावजूद वे गृह मंत्रालय में पहुंचे और अधिकारियों से कई मुद्दों पर बातचीत की. गृह मंत्री के तौर पर गृह मंत्रालय में आज अमित शाह का छठा दिन है.

इन छह दिनों की बात करें तो उन्‍होंने कश्मीर और बंगाल सहित कई मुद्दों का गंभीरता से निरीक्षण किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें