14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने फिर किया सीज फायर का उल्लघंन, एक जवान शहीद

नयी दिल्लीः पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान की तरफ से कई बार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लघंन किया जा चुका है. पाक ने इस बार जम्मू के सांबा सेक्टर के अरनिया सब सेक्टर पर फायरिंग शुरु कर दी. इस फायरिंग में बीएसएफ के एक जवान […]

नयी दिल्लीः पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान की तरफ से कई बार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लघंन किया जा चुका है. पाक ने इस बार जम्मू के सांबा सेक्टर के अरनिया सब सेक्टर पर फायरिंग शुरु कर दी. इस फायरिंग में बीएसएफ के एक जवान के शहीद होने की खबर है. इसके अलावा इस हमले में कई जवान शहीद हो गये हैं. घायलों को अस्पताल में भरती करवाया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह की है. जब अरनिया सब सेक्टर पर पाकिस्तान की तरफ से भारतीय पोस्टों पर फायरिंग की गयी.

अचानक हुई इस फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. पाक रेंजर्स की ओर से फायरिंग जारी है. यह पहली बार नहीं है जब पाक ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. इस तरह की हरकत पाकिस्तान की ओर से कई बार की जा चुकी है. 27 जून को रात 12 बजकर 35 मिनट पर पुंछ के भिम्भेर गली-गंभीर अग्रिम इलाकों में एलओसी से लगी भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी की. भारतीय सैनिकों ने भी पाक रेजर्स को करारा जवाब दिया था. इसके अलावा पाकिस्तानी सैनिकों ने 17 और 18 जून को सांबा जिले में इंटरनैशनल बॉर्डर के पास सीजफायर का उल्लंघन किया था.

13 जून को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के मेंढर-भिम्बेर गली-केरी अग्रिम इलाकों में एलओसी से लगी भारतीय चौकियों पर मोर्टार और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की थी. अप्रैल-मई में एलओसी पर सीजफायर तोड़ने की लगभग 19 घटनाएं हुईं. साल 2013 में भारत-पाक सीमा से लगी अग्रिम चौकियों, असैन्य इलाकों और गश्ती दलों पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन और गोलीबारी में 12 जवान मारे गए थे और 41 अन्य घायल हुए थे. पिछले साल संघर्ष विराम उल्लंघन की कुल 149 घटनाएं हुई थीं. पाक की इन हरकतों से इनके इरादों का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें