SCO समिट में नहीं होगी पीएम मोदी और इमरान खान की मुलाकात
नयी दिल्ली : शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के उनके समकक्ष इमरान खान के बीच किसी भी द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह बात कही. मोदी 13-14 को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर […]
नयी दिल्ली : शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के उनके समकक्ष इमरान खान के बीच किसी भी द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह बात कही.
मोदी 13-14 को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां पत्रकारों से कहा, मेरी जानकारी के हिसाब से हमारे प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच किसी भी द्विपक्षीय बैठक की योजना नहीं बनाई जा रही है.
गौरतलब हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार किसी विदेश दौरे पर 8 और 9 को मालदीव जा रहे हैं. विदेश सचिव ने साफ किया कि समिट में भले ही दोनों देश के प्रधानमंत्री शामिल हो रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच कोई आधिकारिक मुलाकात नहीं होगी.
इधर पाकिस्तानी विदेश सचिव के भारत दौरे पर भारत के विदेश सचिव ने कहा, उनका व्यक्तिगत दौरा था और उनके साथ कोई बैठक नहीं हुई. मालूम हो पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल मसूद ने बुधवार को ईद के मौके पर भारत आये और दिल्ली के जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की.