तमिलनाडु में निपाह वायरस के संक्रमण की रोकथाम के के लिए सात जिलों में हाई अलर्ट
चेन्नई : केरल में निपाह विषाणु से संक्रमण के एक मामले की पुष्टि होने के बाद तमिलनाडु सरकार ने सीमावर्ती जिलों से होकर केरल से इस राज्य में आने वाले बीमार लोगों की जांच करने के प्रयास तेज कर दिये हैं. इस विषाणु का राज्य में प्रवेश रोकने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही […]
चेन्नई : केरल में निपाह विषाणु से संक्रमण के एक मामले की पुष्टि होने के बाद तमिलनाडु सरकार ने सीमावर्ती जिलों से होकर केरल से इस राज्य में आने वाले बीमार लोगों की जांच करने के प्रयास तेज कर दिये हैं. इस विषाणु का राज्य में प्रवेश रोकने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर ने गुरुवार को कहा कि राज्य तमिलनाडु-केरल सीमा के सात जिलों पर कड़ी नजर रखे हुए है.
इसे भी देखें : निपाह विषाणु : छह संदिग्ध मरीजों की जांच के नतीजे निगेटिव आए
मंत्री ने कहा कि सरकार ने सचल चिकित्सा दलों की अधिक तैनाती, केरल से आने वाले बीमारों की जांच, गहन जागरुकता अभियान, लोगों के सवालों के जवाब सहित अन्य जैसे कदम उठाये हैं. मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि थेनी, कन्याकुमारी, तिरूवल्लुर, तिरूप्पुर और कोयम्बटूर से होकर केरल से तमिलनाडु आने वाले बीमार लोगों की जांच होगी. जागरूकता अभियान को सघन किया गया है.
उन्होंने कहा कि राज्य में घातक विषाणु को घुसने से रोकने के लिए कदम उठाये गये हैं. मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को बुखार के मामलों की निगरानी रिपोर्ट हमारे नियंत्रण कक्ष को भेजने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि केरल से सटे सात जिलों में ज्यादा मोबाइल चिकित्सा दलों की तैनाती की गयी है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा है कि निपाह विषाणु से संक्रमित 23 साल के कॉलेज छात्र की स्थिति अब स्थिर है.