भुवनेश्वर : ओड़िशा पुलिस ने शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से पीडब्ल्यूडी के एक कनिष्ठ अभियंता से जबरन उठक-बैठक करवाने के मामले में बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक सरोज कुमार मेहेर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को मेहर ने माफी मांगते हुए दावा किया कि उन्होंने लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए ऐसा किया. बाद में गुरूवार को अभियंता की पत्नी ने पाटनागढ़ से नवनिर्वाचित विधायक मेहर की पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि बुधवार को उनके पति को घर से बाहर बुलाकर सब लोगों के सामने अपमान किया गया है.
इसे भी देखें : ममता के विधायक की दादागीरी, अस्पताल पहुंचकर नर्सों को लताड़ा
पाटनागढ़ के सब डिवीजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुरेश नायक ने बताया कि विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओें और एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इस अभियंता ने अपहरण का आरोप भी लगाया है.
उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ अभियंता ने विधायक के कहने पर गांव वालों के सामने उन्हें थप्पड़ भी मारे. इस घटना की विपक्षी भाजपा ने विधायक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है और कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की है.