#UPDATE: One terrorist has been neutralised in the exchange of fire between terrorists and security forces in Verinag, Anantnag district. Search operation is underway. https://t.co/tMKrvahWCL
— ANI (@ANI) June 8, 2019
Advertisement
जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक मारा गया
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आयी है. बताया जा रहा है कि वेरीनाग क्षेत्र स्थित एक घर में चार पांच की संख्या में आतकंवादी छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है. दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है. […]
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आयी है. बताया जा रहा है कि वेरीनाग क्षेत्र स्थित एक घर में चार पांच की संख्या में आतकंवादी छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है. दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मारे जाने की सूचना है. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है. मुठभेड़ से संबंधित ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी गयी है.
बता दें कि बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में ईद की छुट्टी पर घर आए प्रादेशिक सेना के एक जवान की आतंकवादियों ने गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया था कि अज्ञात बंदूकधारी गुरुवार शाम अनंतनाग जिले के सदुरा गांव में मंजूर अहमद बेग के घर आए और उन्हें गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल बेग को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. बेग पास के शोपियां जिले में तैनात थे और वह राष्ट्रीय राइफल्स की 34वीं बटालियन से जुड़़े थे.
जवान की हत्या की बाद सुरक्षाबल इस इलाके में काफी चौकस हैं. इससे पहले सेना ने बुधवार को कश्मीर के ऐसे टॉप टेन आतंकियों की सूची जारी की थी, जो इलाके में सबसे ज्यादा आतंकी घटनाओं में शामिल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement