9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में पीएम मोदी : अभिनंदन सभा में बोले- केरल मेरे लिए उतना ही खास जितना बनारस

त्रिशूर: प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली यात्रा पर हैं. पीएम मोदी आज यानी शनिवार को त्रिशूर के प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में दर्शन और विशेष पूजा अर्चना की उसके बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. लाइव अपडेट्स -पीएम मोदी ने कहा कि केरल में टूरीज्म को बढ़ाने के लिए […]

त्रिशूर: प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली यात्रा पर हैं. पीएम मोदी आज यानी शनिवार को त्रिशूर के प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में दर्शन और विशेष पूजा अर्चना की उसके बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.
लाइव अपडेट्स
-पीएम मोदी ने कहा कि केरल में टूरीज्म को बढ़ाने के लिए प्रसाद योजना के तहत सात प्रोजेक्ट लिए गए हैं. कहा कि भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पशुपालन का बहुत महत्व है. इसलिए केंद्र सरकार ने मछलीपालन के लिए एक अलग विभाग बनाया है. पशु की हमारे यहां के अर्थतंत्र में बहुत महत्ता है पर वे पशु फुट माउथ बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं. इससे हमारे ग्रामीण अर्थतंत्र की बहुत हानि होती है. हमारी सरकार ने पशुओं के लिए भी एक विस्तृत टीकाकरण अभियान चलाने की शुरुआत की है.
– पीएम मोदी ने कहा कि हमें जनप्रतिनिधि 5 साल के लिए जनता बनाती हैं. लेकिन हम जनसेवक हैं, जो आजीवन होते हैं और जनता के लिए समर्पित होते हैं.
– पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के नेता कहते हैं कि केरल में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला, फिर भी मोदी धन्यवाद के लिए गए. जो हमें जिताते हैं वो भी हमारे हैं, जो चूक गए हैं वो भी हमारे हैं. केरल मेरे लिए उतना ही है जितना बनारस है. देश में चुनाव जीतने के बाद विशेष जिम्मेदारी होती है, 130 करोड़ नागरिकों की.
– पीएम मोदी ने कहा कि जनता-जर्नादन ईश्वर का रूप है, ये इस चुनाव में देश ने भलि-भांति देखा है. राजनीतिक दल जनता के मिजाज के नहीं पहचान पाए. लेकिन जनता ने भाजपा और एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिया. मैं सिर झुकाकर जनता को नमन करता हूं
– पीएम मोदी ने कहा कि गुरुवायूर की धरती पर आने का मुझे सौभाग्य मिला. ये मेरे लिए नई शक्ति देने वाला अवसर है. पीएम मोदी ने इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही उन्होंने लोकतंत्र के उत्सव में योगदान के लिए केरल के लोगों का धन्यवाद किया.

— मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी त्रिशूर के एक मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे.
– मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने के बादप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमल के फूलों से तुलादान किया.
— पीएम मोदी को मंदिर में 112 किलो कमल के फूलों से तोला गया.

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली यात्रा पर हैं. पीएम मोदी आज यानी शनिवार को केरल में रहेंगे. पीएम मोदी केरल के त्रिशूर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री यहां पर प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में दर्शन और विशेष पूजा अर्चना करेंगे. पूजा के बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.बता दें कि गुरुवायूर मंदिर काफी पुराना है.त्रिशूर जिले में स्थित यह मंदिर सदियों पुराना है. यह राज्य में हिंदू पूजा के महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है. इसे दक्षिण भारत का द्वारका भी कहा जाता है.मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति है.पीएम मोदी पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे. गुरुवायूर देवासम बोर्ड के चेयरमैन केबी मोहनदास ने बताया कि पीएम की पूजा के लिए 112 किलोग्राम कमल के फूल का इंतजाम किया गया है. इश फूल से वो विशेष पूजन करेंगे.

प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली केरल यात्रा है. मोदी शुक्रवार रात ही कोच्चि पहुंचे थे. मंदिर में दर्शन और जनसभा को संबोधित करने के बाद मोदी कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हावई अड्डे से दिल्ली के लिए दोपहर 2 बजे रवाना हो जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी आज ही मालदीव और श्रीलंका यात्रा के लिए रवाना हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर शनिवार को मालदीव जा रहे हैं. उनकी इस यात्रा को भारत के पड़ोसी देशों के महत्व और ‘पड़ोसी पहले’ की नीति से जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम मोदी मालदीव की संसद को भी संबोधित करेंगे, जिस पर भारत के सभी पड़ोसी देशों की नजरें होंगी. खास बात यह है कि पिछले आठ वर्षों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय वार्ता के लिए मालदीव जा रहे हैं. हालांकि पीएम मोदी इससे पहले नवंबर 2018 में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सालेह के शपथ ग्रहण में भी पहुंचे थे.
पीएम मालदीव की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद नशीद संग बैठक करेंगे. इस दौरान मालदीव पीएम मोदी को राष्ट्रपति ऑफिस में ऑर्डर ऑफ निशानीजुद्दीन से सम्मानित करेगा. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान मालदीव के विकास और उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.
श्रीलंका के साथ एकजुटता का प्रदर्शन
मालदीव दौरे के बाद पीएम श्रीलंका दौरे पर जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि उनका श्रीलंका का दौरा वहां ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीलंका की सरकार और जनता के साथ एकजुटता जाहिर करता है. जिस तरह चीन ने श्रीलंका को अपना सामरिक ठिकाना बनाना शुरु किया है, भारत के लिए इसकी रणनीतिक काट ढूंढ़ना जरूरी हो गया है. इसीलिए जैसे ही श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने प्रधानमंत्री मोदी को न्योता दिया, वो तुरंत कोलंबो जाने के लिए राजी हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें